ICC Rankings, Rishabh Pant: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है. दरअसल एक बार फिर ऋषभ पंत टॉप-10 बल्लेबाजों में आ गए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. वहीं, अब इस बल्लेबाज को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा मिला है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाातर खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत टॉप-10 से बाहर हो गए थे, लेकिन सिडनी टेस्ट के बाद फिर से वापसी कर ली है. अब वह नंबर 9 पर काबिज हो गए हैं.


अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग्स हासिल की है. जसप्रीत बुमराह 908 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप गेंदबाज बने हुए हैं.


टॉप-5 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं, लेकिन...


हालांकि, आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स में टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं आया है. इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर बरकरार हैं. जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 876 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ नंबर 3 पर हैं. भारत के यशस्वी जायसवाल 847 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर बने हुए हैं. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड 772 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवे पायदान पर हैं. इस तरह टॉप-5 बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिले हैं.


वहीं, साउथ अफ्रीकी टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने लंबी छलांग लगाई है. टेम्बा बावुमा 769 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 9वें पायदान पर थे. साथ ही यह उनकी ऑलटाइम हाई रैंकिंग और रेटिंग है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने लंबी छलांग लगाई है. टेम्बा बावुमा 769 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 9वें पायदान पर थे. साथ ही यह उनकी ऑलटाइम हाई रैंकिंग और रेटिंग है. श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं. हालांकि स्टीव स्मिथ को एक स्थान का नुकसान हुआ है. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 725 की रेटिंग के साथ बरकरार हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या सच में सिडनी की पिच 'खराब' थी? अब ICC ने दिया अपना फैसला; जानिए क्या कहा