Indian Cricket Team, ICC Rankings: भारतीय ओपनर शुभमन गिल वनडे रैंकिंग्स में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज थे, लेकिन अब शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है. शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हैं. विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा छठे नंबर पर काबिज हैं.


टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा...


वहीं, भारतीय टीम वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में टॉप पर काबिज है. इस तरह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार है. आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में शुभमन गिल नंबर-1 बल्लेबाज हैं, तो मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज हैं. इसके अलावा रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं.


वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल


बताते चलें कि इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज थे, लेकिन अब शुभमन गिल ने टॉप पर कब्जा जमा लिया है. आईसीसी रैंकिंग्स में शुभमन गिल टॉप पर काबिज होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग्स में टॉप रैंकिंग्स हासिल किया. वहीं, अब शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप बल्लेबाज बन गए हैं.


ये भी पढ़ें-


ODI World Cup 2023 Semi-final: टीम इंडिया कब और कहां खेलेगी सेमीफाइनल मैच, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव


World Cup 2023: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, पाकिस्तान के बाबर आज़म को छोड़ा पीछे