ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम की एक और बड़ी उपलब्धि, इस बार केएल राहुल-विराट कोहली को पछाड़ा
ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में 908 प्वाइंट्स की रेटिंग हासिल की है. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक है.
![ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम की एक और बड़ी उपलब्धि, इस बार केएल राहुल-विराट कोहली को पछाड़ा ICC Rankings Suryakumar Yadav become the 1st Indian batsman to gain 908 ICC rating points in T20I ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम की एक और बड़ी उपलब्धि, इस बार केएल राहुल-विराट कोहली को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/11ca9643a1ba97082f7b6dd3974d7f381673443174528582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Rankings: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या लंबे वक़्त से टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बल्लेबाज़ के रूप में आईसीसी रैंकिंग्स में मौजूद हैं. हाल ही में आई ताज़ा आईसीसी रैकिंग में सूर्या ने विराट कोहली और केएल राहुल को रेटिंग प्वाइंट्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
टी20 इंटरनेशनल में हासिल किए सर्वाधिक रेटिंग प्वाइंट्स
ताज़ा रैकिंग में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. टी20 इंटरनेशनल में यह रेटिंग प्वाइंट्स किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास 897 प्वाइंट्स के साथ था. वहीं केएल राहुल ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सर्वाधिक 854 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल किए हैं. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में 900 की रेटिंग का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक के बाद हासिल हुआ यह मकाम
सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के तीसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया था. उन्होंने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा था. यह सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक था. इस शतक के बाद ही सूर्या को रैंकिंग में यह रेटिंग प्वाइंट्स मिले. सूर्या भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. सिर्फ रोहित शर्मा चार शतकों के साथ उनके नंबर वन पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)