ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. वनडे रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पहले नंबर पर कायम हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक जड़ने की वजह से कोहली को कुछ प्वाइंट्स का फायदा हुआ है. वह ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.
तीन साल बाद टॉप पांच में पहुंचे डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने का बड़ा इनाम मिला है. वह ताज़ा अपडेट में पांचवें नंबर पर हैं. Rassie van der Dussen की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है.
वनडे रैंकिंग के टॉप पांच बल्लेबाज़ और गेंदबाज
वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आ़ज़म पहले, विराट कोहली दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे, रॉस टेलर चौथे और क्विंटन डिकॉक पांचवें नंबर पर हैं. वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट पहले, जोश हेजलवुड दूसरे, क्रिस वोक्स तीसरे, मुजीब उर रहमान चौथे और मेहंदी हसन पांचवें नंबर पर हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी पाक कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद एडन मार्करम, डेविड मलान और केएल राहुल का नाम है. वहीं गेंदबाजों में वानिंदु हसारंगा पहले और तबरेज शम्सी दूसरे नंबर पर हैं.
IPL Auction 2022: जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा! 20 करोड़ के पार जा सकती है इन खिलाड़ियों की बोली