ICC On SCG Pitch: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट खेला गया, लेकिन यह टेस्ट 3 तीनों से भी कम समय में खत्म हो गया. इसका बाद सिडनी की पिच पर काफी बवाल हुआ. सुनील गावस्कर समेत पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि सिडनी की पिच टेस्ट फॉर्मेट के लायक नहीं थी. वहीं, अब आईसीसी ने सिडनी की पिच पर अपनी रिपोर्ट दी है. आईसीसी ने सिडनी पिच को संतोषजनक (Satisfactory) करार दिया है. दरअसल अब आईसीसी किसी पिच को 3 तरह से रेटिंग करती है. इसी के तहत आईसीसी ने सिडनी पिच को संतोषजनक कहा है.


आईसीसी पिच को किस तरह रेटिंग करती है?


आईसीसी तकरीबन 1 साल से किसी पिच को तीन कैटेगरी में रेटिंग करती है. जिसमे बहुत बढ़िया, संतोषजनक और घटिया शामिल है. इसके तहत किसी पिच को 6 से 4 रेटिंग तक दिए जाते हैं. बहरहाल अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच को संतोषजनक कहा है. साथ ही अन्य पिच पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को बहुत बढ़िया करार दिया है. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट तीनों दिनों से कम समय में खत्म हो गया. इस टेस्ट में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


3 दिन से कम समय में खत्म हो गया सिडनी टेस्ट


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी 185 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 157 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों के बाद 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया को तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Video: मलेशिया ओपन के दौरान दिखा शर्मनाक नजारा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय को रोकना पड़ा मैच


'बुमराह फिट होते तो सिडनी में कपिल देव जैसा कमाल होता', वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा दावा