ICC on WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यह वर्ल्ड कप नहीं बल्कि एक BCCI इवेंट है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को भारतीय वीजा मिलने में आ रही परेशानी और फिर मुकाबलों के दौरान पाकिस्तानी म्यूजिक नहीं चलाए जाने जैसी चीजों को लेकर ऑर्थर ने यह बड़ी बात कही थी. अब इस पर ICC का जवाब आया है.


आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने इस पर कहा है, 'जब भी हमारा कोई इवेंट होता है तो अलग-अलग जगहों से उसकी आलोचनाएं होती हैं. यह सामान्य बात है. हम बस अपनी कुछ चीजों को और बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं. यह इवेंट अभी सिर्फ शुरू ही हुआ है. देखते हैं किस तरह से पूरा टूर्नामेंट चलता है. इसके बाद हम समीक्षा करेंगे कि क्या बदलाव हो सकते हैं और क्या बेहतर किया जा सकता है.'


बार्कले ने आगे कहा, 'हम देखेंगे कि किस तरह वर्ल्ड कप आयोजनों को और बेहतर किया जा सकता है. अभी हम इसे वैसा ही देख रहे हैं, जैसा यह खेला जा रहा है. हम इस टूर्नामेंट के अंत तक सब कुछ देखेंगे. फिलहाल, जिस तरह से यह वर्ल्ड कप आगे बढ़ रहा है उससे मैं संतुष्ट हूं.'


क्या बोले थे मिकी ऑर्थर?
भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने कहा था, 'यह एक ICC इवेंट की तरह नहीं लग रहा है, यह एक द्विपक्षीय सीरीज की तरह नजर आ रहा है, एक बीसीसीआई इवेंट की तरह. हम बहुत दुखी हैं कि हमारे सपोटर्स यहां नहीं हैं. वे यहां आना निश्चित तौर पर पसंद करते. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट फैंस भी यहां हमारे सपोटर्स को देखकर खुश होते. हमारे लिए यहां और भी चीजें असामान्य रहीं. आज पाकिस्तानी म्यूजिक नहीं चला. यह एक वर्ल्ड कप मैच की तरह बिल्कुल नहीं लग रहा था. ईमानदारी से कहूं तो हम इससे ज्यादा और कुछ उम्मीद भी नहीं कर रहे थे. हमें वर्ल्ड कप का यह मौका पसंद है लेकिन हम निराश हैं क्योंकि हम इस मौके के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं और न ही अपने क्रिकेट फैंस के साथ न्याय कर पा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें...


Photos: बांग्लादेश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं शाकिब, जानें कितनी है नेटवर्थ