Neutral Umpires Set For A Comeback In Test Cricket: तटस्थ अंपायरों की नियुक्ति को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी इंटरनेशनल मैचों में तटस्थ अंपायरों को फिर से नियुक्त करने को तैयार है. कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से मेजबान देश के अंपायर ही अंपायरिंग करते थे. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए आईसीसी एक बार फिर से तटस्थ अंपायरों को लाने पर विचार कर रहा है.
इस पर बार्कले ने कहा, 'कोरोना की वजह से घरेलू अंपायरों को टेस्ट अंपायरिंग करने का अनुभव मिला है. अब चीजों को और बड़ा कर के देखना होगा. अगर हम आंकड़ों को देखें, तो आप देख सकते हैं कि तटस्थ अंपायरों की तुलना में टीमों के प्रदर्शन काफी अलग था. अब जब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है तो हम एक बार फिर से तटस्थ अंपायरों को फिर से वापस ला रहे हैं. बोर्ड मीटिंग में दो सप्ताह पहले यह फैसला लिया गयाथा. इसके अलावा हम तटस्थ अंपायरों को बैक अप के रूप में देखते रहेंगे. परिचालन को लेकर हो रही समस्या के कारण अभी हम तारीख नहीं बता सकते हैं लकिन जल्द ही ऐसा होगा.'
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से हुआ फायदा
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद मिली है. हमारा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला साइकल बेहद सफल रहा था और अब हम दूसरे साइकल में हैं. क्रिकेट में अभी भी टेस्ट का काफी महत्त्व है. सभी टीमें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर करना चाहती है. हालांकि अभी भी टी20 क्रिकेट प्रोफाइल सबसे ऊपर है. बता दें कि पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमे कीवी टीम ने भारत को हराकर पहला संस्करण अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना