टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क की पिच को ICC ने दी हैरान कर देने वाली रेटिंग, दिग्गजों ने जमकर की थी आलोचना
T20 World Cup 2024 Pitches: टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. टूर्नामेंट के अमेरिका में हुए कुछ मुकाबले खराब पिच को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे.
T20 World Cup 2024 Pitches Rating: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला गया था. अमेरिकी में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां टूर्नामेंट के कुछ मैचों का आयोजन हुआ था. टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक नया अस्थाई स्टेडियम बनाया गया था, जिसका नाम नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम था. इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी.
नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिचों की दिग्गजों ने खूब आलोचना की थी. इस मैदान पर कोई भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला था. इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला गया था. यहां की ड्रॉप इन पिचों को एडिलेड के क्यूरेटर डेमियन हफ ने तैयार किया था. हालांकि बगैर किसी टेस्टिंग के ही इन पिचों पर मैच करवा दिए गए थे.
पिचों में काफी असमतल उच्छाल देखने को मिली थी, जिससे बल्लेबाज़ों को बैटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. हालांकि गेंदबाज़ों के लिहाज से यहां की पिच अच्छी साबित हुई थी. न्यूयॉर्क के आठ मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था.
आईसीसी ने दी चौंकाने वाली रेटिंग
अब लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ने आखिरकार पिच को लेकर रेटिंग जारी कर दी. न्यूयॉर्क मैचों के लिए रंजन मदुगले, डेविड बून, जेफ क्रो और रिची रिचर्डसन चार रेफरी थे. न्यूयॉर्क की पिचों पर भारत बनाम पाकिस्तान सहित खले गए 8 मैचों में 6 मैचों को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली है. वहीं भारत बनाम आयरलैंड सहित यहां हुए दो मुकाबलों को 'असंतोषजनक' रेटिंग मिली. इसके अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल के लिए इस्तेमाल की गई पिच को भी रेफरी ने नापसंद किया है.
वहीं सुपर-8 में भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस में खेले गए मैच की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली, जबकि सिर्फ फाइनल मुकाबले के सतह को 'बहुत अच्छे' की रेटिंग दी गई.
बता दें कि जून में खेले गए टूर्नामेंट के कुल 52 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबलों की पिचों को 'असंतोषजनक' माना गया, जिसमें तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद में खेला गया सेमीफाइनल मैच था जहां अफगानिस्तान 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
ये भी पढ़ें...