इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने 135 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई जिसकी वजह से इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की.


बेन स्टोक्स के इस शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. स्टोक्स की तारीफ में अब आईसीसी ने भी एक ट्वीट किया है. हालांकि आईसीसी को इस ट्वीट की वजह से अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.


दरअसल आईसीसी ने अपने ट्वीट में स्टोक्स के साथ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी तस्वीर को पोस्ट की. आईसीसी ने सचिन की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखकर स्टोक्स को दुनिया का महानतम क्रिकेटर करार दिया है जिस पर सचिन के फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की.


 


सचिन के प्रशंसकों का कहना है कि स्टोक्स मौजूदा समय में बेशक शानदार प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन उन्हें दुनिया का महान क्रिकेटर कहना सही नहीं है.


यह पहली बार नहीं है जब सचिन के फैंस ने आईसीसी के ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में स्टोक्स ने 84 रनों की विजयी पारी खेलकर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद आईसीसी ने स्टोक्स और सचिन की तस्वीर शेयर किया था जिसका कैप्‍शन लिखा था कि 'दुनिया के महानतम क्रिकेटर के साथ सचिन तेंदुलकर'.


 


आईसीसी के इस ट्वीट पर भी सचिन के फैंस ने अपना गुस्सा निकाला था.