ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय
ICC Umpires Panel: इंदौर के 38 वर्षीय मेनन एलीट पैनल के 11 सदस्यों में अकेले भारतीय हैं. बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने कहा कि आईसीसी (ICC) ने हाल में मेनन का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया है.
![ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय ICC retains Nitin Menon in Elite Panel of Umpires only Indian in 11 member list ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/16b24ca11408b80e99713177e73df6d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Cricket Council: भारत के अंपायर नितिन मेनन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एलीट पैनल में अपना स्थान बरकरार रखा है. वह इस महीने के अंत में पहली बार श्रीलंका में तटस्थ अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आईसीसी ने मेनन का एलीट पैनल में कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ाया है.
इंदौर के रहने वाले हैं मेनन
इंदौर के 38 वर्षीय मेनन एलीट पैनल के 11 सदस्यों में अकेले भारतीय हैं. बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी ने कहा कि आईसीसी (ICC) ने हाल में मेनन का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया है. वह पिछले तीन चार सालों में हमारे प्रमुख अंपायर रहे हैं. वह इस महीने के आखिर में तटस्थ अंपायर के रूप में डेब्यू करेंगे.
2020 में हुए थे शामिल
मेनन को 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत में एलीट पैनल में शामिल किया गया था. वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद एलीट पैनल में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बने थे. मेनन हालांकि भारत में ही इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर पाये थे, क्योंकि आईसीसी (ICC) ने स्थानीय अंपायरों को यात्रा प्रतिबंधों के कारण घरेलू सीरीज के मैचों में अंपायरिंग की अनुमति दी थी.
श्रीलंका जाएंगे मेनन
कोरोन के केस कम होने के बाद अब फिर से विदेश अंपायर्स की सेवाएं ली जाने लगी हैं. न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल अंपायरिंग कर रहे हैं. वहीं और भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में अंपायरिंग कर रहे मेनन 29 जून से गाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टीम की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएंगे.
पैनल में नहीं हुआ बदलाव
एलीट पैनल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मेनन के अलावा इसमें पाकिस्तान के अलीम डार, न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी, श्रीलंका के कुमारा धर्मसेना, दक्षिण अफ्रीका के मरैस इरास्मस, इंग्लैंड के माइकल गॉफ, रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो शामिल हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से पॉल रीफेल और रॉड टकर और वेस्टइंडीज से जोएल विल्सन को भी एलीट ग्रुप में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें...
'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे KL Rahul? फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)