ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अगले साल होने वाले पुरुष और महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए लोगो को रिवील किया है. आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 4 जून से 30 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा. वहीं, महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में किया जाएगा, हालांकि इसके तारीखों और शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. अब शायद आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नए लोगो को रिवील करके पुरुष और महिला क्रिकेट के इन दोनों मेगा इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है.


टी20 वाली एनर्जी को प्रदर्शित करता है नया लोगो


आईसीसी के अनुसार, नया लोगो सबसे छोटे फॉर्मेट में जल्दी-जल्दी बदलने वाली घटनाओं को दर्शाता है. इस नए लोगो में अगले साल वर्ल्ड कप आयोजित करने वाले मेजबान देश से प्रेरित बनावट और पैटर्न शामिल हैं, लेकिन यह टी20 क्रिकेट में निरंतर ऊर्जा को भी प्रदर्शित करता है. आईसीसी ने आगे कहा, "लोगो, बल्ले, गेंद और एनर्जी का एक क्रिएटीव मिक्चर है, जो टी20 क्रिकेट के कोर इलिमेंट्स का सिल्बल भी है.


इस लोगो में लिखा गया शब्द T20 के अक्षर ऐसे डिजाइन में लिखे गए हैं, जो बैंट के स्विंग को दिखाता है, जिसे एक गेंद काफी तेज से टकराई हो. इन तीन अक्षरों को अगल-बगल में एक जिग-जैग पैटर्न वाला डिजाइन बना है, जो बैट और बॉल के बीच हुई स्ट्राइक से निकली वाइब्रेशन, और जबरदस्त एनर्जी को प्रदर्शित करता है. आईसीसी मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन के जनरल मैनेजर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पेश किए नए लोगो की तारीफ की, और कहा कि अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए हमारे पास अब सिर्फ 6 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में अब फैन्स वर्ल्ड कप और टिकट से जुड़ी जानकारी जानने के लिए अपनी रुचि को रजिस्टर करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर समेत IPL के वो 5 खिलाड़ी, जिन्हें रिलीज करके सालों तक पछतावे में रही दिल्ली की टीम