Women's Cricket FTP: 3 साल में होंगे 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले, भारतीय टीम 62 मैच खेलेगी
Indian Women's Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन साल में 36 टी20 इंटरनेशनल, 24 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
Future Tours Program of Women's Cricket: महिला क्रिकेट (Women's Cricket) के लिए अगले तीन साल का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) सामने आ गया है. ICC ने मंगलवार को इसका एलान किया. महिला क्रिकेट के इस पहले FTP में मई 2022 से लेकर अप्रैल 2025 तक 10 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीमों के द्विपक्षीय सीरीज का ब्यौरा है. इसके तहत इन तीन साल में कुल 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा इस दौरान दो टी20 वर्ल्ड कप और एक एशिया कप भी खेला जाना है. इसका ब्यौरा इस FTP में शामिल नहीं है.
तीन साल के इस FTP में द्विपक्षीय सीरीज के तहत 159 टी20 इंटरनेशनल, 135 वनडे इंटरनेशनल और 7 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम के हिस्से इस FTP में 62 मैच आए हैं. भारतीय टीम 36 टी20 इंटरनेशनल, 24 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें कि इस FTP में मई 2022 से जुलाई 2022 में हो चुकी द्विपक्षीय सीरीज को भी शामिल किया गया है.
भारतीय टीम इन तीन सालों में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. वहीं उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का दौरा भी करना होगा. FTP में शामिल श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जुलाई में पहले ही खेली जा चुकी है.
FTP के अलावा ये बड़े टूर्नामेंट भी हैं कतार में
- अक्टूबर 2022: एशिया कप
- फरवरी 2023: दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप
- सितंबर 2024: बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप
- सितंबर 2025: भारत में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
- जून 2026: इंग्लैंड में महिला टी20 वर्ल्ड कप
- फरवरी 2027: श्रीलंका में महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफी
यह भी पढ़ें..
क्या Asia Cup 2022 में टीम इंडिया होगी फेवरेट? पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब
World Test Championship: ये चार टेस्ट सीरीज तय करेंगी फाइनलिस्ट, अभी ऐसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति