Action against Michael Gough: इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ को टी20 विश्व कप में बायो बबल के कथित उल्लंघन का दोषी पाया गया है. जिसके कारण उन पर पहले छह दिन का प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं ICC ने उनकी सजा को बढ़ा दिया है. ICC ने माइकल गॉ पर पुरुषों के टी20 विश्व कप के दौरान सभी मैचों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आईसीसी की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अंपायर माइकल गॉ अब टी20 विश्व कप 2021 के किसी भी मुकाबले में अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे. उन पर यह कार्रवाई बायो बबल के कथित उल्लंघन के कारण की गई है. फिलहाल वह अभी आइसोलेशन में हैं.
‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो बबल के उल्लंघन का दोषी पाया. दरअसल गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताये चले गए थे. जिसके बाद उन्हें बायो बबल में रहने को कहा गया था.
बता दें कि गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरास्मस को दी गई. अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है. छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह आइसोलेशन से बाहर आ सकेंगे.
Virender Sehwag: टीम इंडिया की हार के बाद सहवाग के सुर बदले, विराट ब्रिगेड को लेकर कही ये बात