लंदन: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्रॉफी की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के चेयरमैन रोनी फ्लानागन ने अपने संदेश में कहा है कि इस टूर्नामेंट को देखने आ रहे दर्शकों और इसका हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं है और वे सभी निडर होकर इसका आनंद ले सकते हैं. 



वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह समोवार को मैनचेस्टर एरीना में हुए आतंकवादी हमले के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों की प्रतिक्रिया में फ्लानागन ने यह बयान दिया.



लंदन में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान फ्लानागन ने कहा, "इस टूर्नामेंट को सुरक्षित और चिंता मुक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है. आतकंवादियों को अपनी राह में न आने दें. मेरे अनुभव में कठिनाई और आतंकवाद जैसी परेशानियों से सामना करने में खेल शानदार तरीके से सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है."



फ्लानागन के अनुसार, आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की गतिविधियों को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.



उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि हम आतंकवादियों के इरादों को पूरा नहीं होंने देंगे. मैं जनता को सतर्क रहने के लिए कहूंगा. उनसे अपील करूंगा कि हमारे मैच देखने आएं."



उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी आठ टीमों में से किसी ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईसीसी के समक्ष सवाल खड़े नहीं किए हैं. प्रशिक्षण सत्र तय समय के तहत आयोजित किए जा रहे हैं. खिलाड़ियों की गतिविधियों पर भी किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई गई है, लेकिन टीम के प्रबंधकों और आईसीसी के सुरक्षा अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.