Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार लय में दिख रहे हैं. बीते एशिया कप 2022 से उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. इससे पहले किंग कोहली अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते हुए दिख रहे थे. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कोहली हाई रन स्कोरर रहे थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए थे. आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम से विराट कोहली की एक खास वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में कोहली की टी20 वर्ल्ड कप की कुछ खास झलकियां दिखाई दे रही हैं. 


हारिस रऊफ के छक्के से हुई शुरुआत


आईसीसी ने अपनी इस वीडियो में विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के कुछ खास पलों को शेयर किया है. उन्होंने अपनी इस वीडियो की शुरुआत हारिस रऊफ के ऊपर मारे गए प्रतिष्ठित छक्के से की. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हारिस रऊफ के ऊपर यह छक्का मारकर पूरा मैच बदल दिया था. 


इसके बाद वीडियो में कोहली का वो कैच दिखाया, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में लिया था. इस मैच में भी उन्होंने इस कैच को लेकर मैच टीम के खाते में डाल दिया था. इसके बाद इसी अभ्यास मैच में उनके द्वार किए गए एक रन आउट को दिखाया गया. कोहली ने बड़े ही शानदार तरीके से थ्रो करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को चलता किया था. 






 


ज़िम्मबाब्वे के खिलाफ पकड़ा था शानदार कैच


वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा था. यह कैच पकड़कर कोहली ने बड़ा ही शानदार रिएक्शन दिया था. उनका यह रिएक्शन और कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विराट कोहली की तरफ से इस साल सब कुछ थोड़ा सा.”


ये भी पढ़ें...


दिल्ली अंडर-16 की टीम में शामिल हुआ सहवाग का बेटा आर्यवीर, इस ट्रॉफी में मचाएगा धूम