Rohit Sharma: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने से ठीक पहले मेलबर्न में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने होटल रूम अरेंजमेंट्स को लेकर एक बयान दिया था. इस पर अब ICC का रिएक्शन आया है. ICC ने बड़े ही खास अंदाज में रोहित शर्मा के बयान को लेकर इंस्टा रील शेयर की है.


टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के एक दिन पहले सभी 16 टीमों के कप्तान मेलबर्न में एकत्र हुए थे. इस दौरान सभी ने ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराई थी. हर कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान जब रोहित शर्मा से होटल में रूम अरेंजमेंट को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया था.


आर्गनाइजर्स ने रोहित शर्मा से पूछा था कि कमरों की सजावट और व्यवस्था कैसी है, तो रोहित शर्मा ने कहा था, 'बेहद शानदार है, गेम ऑफ थ्रोन्स वाली फीलिंग्स आ रही है.' अब ICC के इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शर्मा की इस कमेंट को लेकर वीडियो शेयर किया गया है. इसमें होटल रूम और हॉल की सजावट दिखाई गई है, साथ ही बैकग्राउंड में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' टीवी सीरीज का टाइटल ट्रैक सुनाई दे रहा है.






फर्स्ट राउंड के मुकाबले हो चुके हैं शुरू
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुका है. फिलहाल, फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन आठ में से चार टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी. सुपर-12 राउंड में आठ टीमें पहले से ही मौजूद हैं. यह राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होगा. टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप अभियान 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.


यह भी पढ़ें...


IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट


T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम