MS Dhoni ICC VIDEO Retirement: दुनिया के बेहतरीन कप्तानों की लिस्ट में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर के दौरान भारत को विश्वकप 2011 और टी20 विश्वकप 2007 में जीत दिलाई. धोनी का करियर शानदार रहा. उन्होंने अपने यादगार करियर के बाद आज (15 अगस्त 2020) ही के दिन संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी के करियर को याद करते हुए आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धोनी के करियर के बेहतरीन पलों को दिखाया गया है.


आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें धोनी की कप्तानी में भारत के विनिंग मॉमेंट्स को दिखाया है. टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी के तीन खिताबों पर कब्जा किया. धोनी ने आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 में जीत दिलाने के बाद विश्वकप 2011 में भी जीत दिलाई. भारत के लिए यह यादगार रहा. धोनी के फैन्स को आईसीसी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इसे बहुत ही कम समय में ट्विटर पर 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.


गौरतलब है कि धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े. इसके साथ-साथ वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. धोनी ने 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए. इसमें उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए. वे भारत के लिए 98 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 1617 रन बनाए.






यह भी पढ़ें : Independence Day 2022: इन 3 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान के लिए खेला क्रिकेट, बंटवारे के बाद छोड़ा भारत


Suresh Raina Retirement: धोनी के साथ आज ही के दिन रैना ने भी लिया था संन्यास, जानें कैसा रहा करियर