आईसीसी ने वर्ल्ड कप के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विश्व कप ट्रॉफी की एक तस्वीर शेयर की है, जो कि घास से बनाई गई है. आईसीसी के मुताबिक ये खास ट्रॉफी अफगानिस्तान में बनाई गई है, हालांकि इसे किसने बनाया है इसके बारे में आईसीसी को भी नहीं मालूम है.


इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, “हमें ये बहुत पसंद आई. अफगानिस्तान में घास से बनाई गई एक बेहतरीन वर्ल्ड कप ट्रॉफी. हम उस शख्स के बारे में जानने के लिए बेताब हैं, जिसने इसे बनाया है.”




आपको बता दें कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु हो रहा है. वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना सफर पांच जून को शुरु करेगी. भारत अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. इस बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है. यानि पहले राउंड में हर टीम एक दूसरे से एक बार भिड़ेगी. यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान की टीमें भी इस बार 16 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी.