'स्टार वॉर्स डे' पर ICC ने शेयर किया मजेदार वीडियो, 'तलवार' से चौके जड़ रहे विराट, गेल जैसे दिग्गज
ICC ने स्टार वॉर्स डे पर विराट कोहली, क्रिस गेल, बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों के शॉट्स का एक वीडियो बनाया, जिसमें सभी बल्लेबाजों के हाथ में बल्ले की जगह तलवार जैसा हथियार है.
हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी स्टार वॉर्स को अंग्रेजी फिल्मों में एक अलग रुतबा हासिल है. साइंस फैंटेसी फिल्मों की कैटेगरी की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक स्टार वॉर्स का एक डायलॉग इस कदर हिट हुआ कि उसको आधार बनाकर 4 मई को 'स्टार वॉर्स डे' के तौर पर फैंस मनाते हैं. सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी इस मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें क्रिकेटरों स्टार वॉर्स का हथियार पकड़े हुए दिखाया था.
दरअसल, स्टार वॉर्स के डायलॉग 'मे द फोर्स बी विद यू' (May the force be with you) को हर साल 4 मई के दिन 'मे द फोर्थ बी विद यू' (May the 4th be with you) लिखकर स्टार वॉर्स डे के तौर पर फैंस सेलिब्रेट करते हैं. स्टार वॉर्स का ये डायलॉग बेहद प्रसिद्ध है और इस फ्रेंचाइजी के सार के तौर पर पेश किया जाता है.
सोमवार 4 मई को आईसीसी ने कई कुछ क्रिकेटरों के शॉट जड़ते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. आईसीसी ने स्टार वॉर्स की तर्ज पर कैप्शन लिखा- 'मे द फोर्स बी विद यू', लेकिन में फोर्स को क्रिकेट के फोर्स (Fours) यानी चौकों के साथ बदल दिया.
इस वीडियों में सभी बल्लेबाज चौके जड़ते हुए दिखे. आईसीसी ने इसे मजेदार बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों के बल्ले को लाइटसेबर से बदल दिया. लाइटसेबर स्टार वॉर्स में इस्तेमाल होने वाला मुख्य हथियार है, जो तलवार के जैसा है, लेकिन उसमें तलवार की धार के बजाए एक लाइट निकलती है.
आईसीसी ने इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर समेत कई देशों के बल्लेबाजों के चौकों को शामिल किया. खास बात ये थी कि सभी बल्लेबाजों के बल्ले या कहें लाइटसेबर का रंग उनकी जर्सी के रंग का ही था.
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ डाले गए इस गेंदबाजी स्पैल को आसिफ ने सबसे ज्यादा यादगार बताया