ICC सुपर लीग में वेस्टइंडीज को हुआ फायदा, श्रीलंका को हराकर इस पायदान पर पहुंची टीम
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मात दी है. दो मैचों में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज को सुपर लीग में 20 प्वाइंट्स मिले हैं. आईसीसी सुपर लीग की पहली सात टीमों को 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी.
![ICC सुपर लीग में वेस्टइंडीज को हुआ फायदा, श्रीलंका को हराकर इस पायदान पर पहुंची टीम ICC Super League, West Indies gain important 20 points after defeating Sri Lanka ICC सुपर लीग में वेस्टइंडीज को हुआ फायदा, श्रीलंका को हराकर इस पायदान पर पहुंची टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/14205135/Windies.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI Vs SL: 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी सुपर लीग के आयोजन का फैसला किया थ. पिछले साल से इस लीग का आगाज हुआ. श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे जीतने के कारण वेस्टइंडीज सुपर लीग में छठे स्थान पर पहुंच गया है. विंडीज के 20 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान बेहतर रन रेट के कारण पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान का रन रेट प्लस 0.741 और विंडीज का रन रेट माइनस 1.075 है.
ऑस्ट्रेलिया 40 अंकों के साथ पहले जबकि बांग्लादेश (30), इंग्लैंड (30), अफगानिस्तान (30) अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच आठ विकेट और दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था.
सुपर लीग से ही भारत में होने वाले 2023 आईसीसी विश्व कप में कौन सी टीम प्रवेश करेगी इसका फैसला होगा. शीर्ष की सात टीमें सीधे तौर पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि नीचे की पांच टीमों को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा. चूंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार इंडिया के पास है इसलिए उसे सीधे ही वर्ल्ड कप में एंट्री मिल जाएगी.
13 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट में 13 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें से 12 सदस्य देश हैं जबकि 2017 में आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता होने के कारण नीदरलैंड 13वीं टीम के रुप में इसमें हिस्सा ले रही है.
सुपर लीग में हालांकि किसी भी सीरीज के शुरुआती तीन मैचों को शामिल किया जाता है. एक मैच जीतने पर टीम को 10 प्वाइंट मिलते हैं. अगर किसी मैच का नतीजा नहीं आता है तो फिर दोनों टीमों के बीच पांच-पांच प्वाइंट्स बांट दिए जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)