(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नस्लीय टिप्पणी मामले में ICC ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद पर लगाया 4 मैचों का बैन
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को सीरीज़ के बीच ही बड़ा झटका लगा है, टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद पर नस्लीय टिप्पणी की वजह से आईसीसी ने चार मैचों का तत्काल बैन लगा दिया है.क्या था मामला:
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को सीरीज़ के बीच ही बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद पर नस्लीय टिप्पणी की वजह से आईसीसी ने चार मैचों का तत्काल बैन लगा दिया है.
क्या था मामला:
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए. जिसके जवाब में मेज़बान टीम ने 80 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ एंडिल फिलक्वायो और युवा बल्लेबाज़ वेन डर ड्यूसन क्रीज़ पर ऐसा जमे कि उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
लेकिन जब इन दोनों बल्लेबाज़ों की साझेदारी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन रही थी तो सरफराज़ बौखला गए और स्टमप्स के पीछे से उन्होंने कमेंट किया जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गया. सरफराज़ ने कहा, 'अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?'
Pakistan Captain Sarfaraz Ahmed made a seriously Racist comment on Andil... https://t.co/M0K3tt1nnO via @YouTube@bhogleharsha @harbhajan_singh @ICC @BCCI @TheRealPCB @GautamGambhir @virendersehwag @
— savad muhammad (@savad2020) January 23, 2019
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने विकट के पीछे से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एंडिल फेलुकवायो के खिलाफ रेसिस्ट कमेंट किया था. जिसका वीडियो स्टम्प माइक में कैद हुआ और बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आज रविवार को आईसीसी ने सरफराज पर चार मैचों की बैन लगा दिया है.
अब सरफराज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मुकाबले और 1 फरवीर से शुरु हो रही टी20 सीरीज़ के दो मैचों से भी बाहर रहेंगे.
आज पाकिस्तान की टीम जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ का चौथा वनडे खेल रही है. जिसमें सरफराज़ अहमद टीम से बाहर हैं और उनके स्थान पर शोएब मलिक टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
शोएब मलिक ने कहा कि वो चाहते हैं सरफराज़ टीम के लिए खेलें. मलिक ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वो खेले लेकिन जो घटना घटी उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. हम सभी जानते हैं कि क्या हुआ है. मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. मुझे टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयत्न करूंगा.'
हालांकि इस पूरे मामले में पहले सरफराज़ ने ट्वीट के लिए जरिए माफी मांगी थी. सरफराज ने ट्वीट कर कहा था कि 'दूसरे वनडे मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं दिल से इस बात की माफी मांगता हूं. मैंने मैच के दौरान फ्रस्टेशन में आकर जो कुछ भी कहा दुर्भाग्य से वह स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, अगर मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस पहुंचा है तो उनके लिए मैं शर्मिंदा हूं. हालांकि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.'
This morning I apologised to Andile Phehlukwayo and he was gracious enough to accept my apology .and I hope the people of South Africa also accept my apology. pic.twitter.com/bco00dGumR
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 25, 2019
हालांकि इसके बाद सरफराज़ ने खुद दक्षिण अफ्रीकी ऑल-राउंडर एंडिल फेलुकवायो से मिलकर पर्सनली भी माफी मांगी थी. लेकिन आईसीसी ने इस फैसले पर कड़ा फैसले लेते हुए सरफराज़ को सज़ा सुनाई है.