T-20 वर्ल्ड कप में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा ये मांग
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही साफ कर चुका है कि वह कोरोना वायरस की वजह से ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहा है.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट कमेटी की बैठक में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखने का प्रस्ताव सामने ला सकती है. इस महीने खेले गए आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैचों में रिजर्व डे नहीं होने की वजह से काफी विवाद हुआ था.
बारिश की वजह से इंडिया और इंग्लैंड के बीच महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच रद्द हो गया था. रिजर्व डे नहीं होने की वजह से टीम इंडिया लीग राउंड में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. वहीं इंग्लैंड की टीम का सफर वर्ल्ड कप में थम गया.
अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन होना. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि अभी तक सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. महिला विश्व कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल मैच रद्द होने पर ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी.
वनडे वर्ल्ड कप में रखा जाता है रिजर्व डे
हालांकि आईसीसी के अधिकारी ने बताया है कि इस साल के मध्य में क्रिकेट कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव पर विटार कर सकता है. आईसीसी ने जानकारी दी है कि इस बैठक में सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को लेकर अपनी सलाह दे सकते हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा है कि वह इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में रिजर्व डे रखने की सलाह आईसीसी को देगा.
पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. हालांकि रिजर्व डे होने की वजह से यह मैच अगले दिन हुआ और न्यूजीलैंड टीम इंडिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.
Coronavirus: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए, नई तारीखों का भी किया एलान