नई दिल्ली: आज से शुरू हो रही वर्ल्ड टी20 की असली जंग में आज भारतीय टीम अपनी पहली चुनौती न्यूज़ीलैंड का सामना करने मैदान पर उतरेगी. वर्ल्ड टी20 2016 कुल 27 दिन खेला जाएगा जिसमें 35 मुकाबले भारत के 8 अलग-अलग शेहरों में होंगे. जिनमें बेंगलुरू, चेन्नई, धर्मशाला, कोलकाता, मोहाली, मुंबई, नागपुर और दिल्ली. इस टूर्नामेंट के बड़े सेमीफाइनल दिल्ली और मुंबई में होंगे. जबकि फाइनल का रण 3 अप्रेल को ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला बारिश में ना धुले इसके लिए एक रिज़र्व डे भी रखा गया है.
आज से टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस की धड़कने भी तेज़ हो गई हैं क्योंकि आज भारतीय टीम अपने विश्वकप का आगाज़ करने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 2016 में ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. जिसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी शामिल है.
आज न्यूज़ीलैंड की मुश्किल चुनौती के बाद भारतीय टीम की अगली परीक्षा 19 मार्च को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी. इस मुकाबले पर भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट को चाहने वालो की भी नज़रें जमी रहेंगी. वहीं पाकिस्तान के बाद भारत के सामने एक ऐसी टीम होगी जिने कभी हारना नहीं सीखा. जी हां वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया वनडे और टेस्ट में तो दमदार है लेकिन वो कभी वर्ल्ड टी20 खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई फैंस चाहेंगे कि वर्ल्ड टी20 खिताब भी अब उनके ट्रॉफीज़ की लिस्ट में शामिल हो जाए. ऑस्ट्रेलिया के अलावा टीम इंडिया को बांग्लादेश से भी टक्कर करनी होगी. जिसने कई मौको पर कई बड़ी टीमों को चकमा दिया है.
आइये एक नज़र डालें भारतीय टीम पर:
एमएस धोनी(कप्तान), रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रविन्द्र जडेजा, विराट कोहली, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, अजिंक्ये रहाणे, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह और युवराज सिंह.
टीम डायरेक्टर: रवि शास्त्री
टीम इंडिया के मैचों का कार्यक्रम:
15 मार्च 2016, मंगलवार
न्यूज़ीलैंड vs भारत (7:30 PM)
स्थान: नागुपर
19 मार्च 2016, शनिवार
भारत vs पाकिस्तान (7:30 PM)
स्थान: कोलकाता
23 मार्च 2016, बुधवार
भारत vs बांग्लादेश (7:30 PM)
स्थान: बेंगलुरू
27 मार्च 2016, रविवार
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (3:00 PM)
स्थान: मोहाली