ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगामी साल सयंक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा. यह टी20 वर्ल्ड कप का नौंवा आयोजन होगा. इस विश्व कप में शामिल होने के लिए 24 टीमों के बीच मुकाबले होंगे और क्वालिफाई करने वाली 20 टीमों को 5 ग्रुप में बांटा जाएगा. अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. आइए आपको टी20 वर्ल्ड कप 2024 की डेट-शेड्यूल, वेन्यू और क्वालिपाई टीमों के बारे में बताते हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल


साल 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा. यह विश्व कप जून और जुलाई 2024 में खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक इस विश्व कप के आयोजन के बारे में बताया है. अभी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और टाइमिंग के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यह सही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे. आगामी वर्ल्ड कप में 45 मैच होंगे इनमें एक तिहाई मुकाबले अमेरिका और शेष कैरेबियाई धरती पर खेले जाएंगे. 


क्वालिफाई टीमें 


वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 टीमों का खेलना तय है. इसके बाद क्वालिफाई करने वाली टीमें इस विश्व कप का हिस्सा होंगी. मौजूदा समय में भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. ये सभी टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगी. इनके अलावा बाकी क्वालिफाई करने वाली टीमें इस वर्ल्ड कप में खेलेंगी. 


इंग्लैंड है चैंपियन


मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान  को हराकर खिताब जीता था. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता था. इससे पहले साल 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल ररही थी. 


यह भी पढ़ें:


MI-W Vs UPW-W WPL 2023 Live Streaming: 18 मार्च को होगी मुंबई की यूपी से भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच