नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग सामने आ गई है. हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 में क्लीन स्वीप देकर 5-0 से हराया था. भारतीय टीम के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत रही. इस सीरीज के चौथे और पांचवें मैच में सुपर ओवर हुआ था. हालांकि बाद में वन-डे सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपनी हार का बदला लिया और भारत को 3-0 से मात दी.


अगर आईसीसी की टी-20 रैंकिंग  की बात करें तो पाकिस्तान की टीम टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है. इंग्लैंड अपनी तीसरी पोजिशन पर बरकरार है. आश्चर्य की बात तो ये है कि भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप दी लेकिन फिर भी भारत की पोजिशन में कोई भी बदलाव नहीं आया. भारत अपनी चौथी पोजिशन पर ही है.


इसके अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम बैट्समैन में टॉप पर अपना स्थान बनाए हुए हैं. वहीं भारत के केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि केएल राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. विराट कोहली की अगर बात की जाए को उनका स्थान इस लिस्ट में 10वां है.




वहीं बॉलिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर वन पर हैं. इस लिस्ट में भारत के एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं है. भारतीय टीम के गेंदबाज भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आईसीसी की रैंकिंग में नहीं होना चिंता का विषय है.


ये भी पढ़ें-


खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले ‘लॉरेस 20’ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए सचिन तेंदुलकर


फॉफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, सीएसए ने की पुष्टि