ICC T20 Ranking: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के बाद रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तीसरे मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा है. वहीं सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान बाबर आजम को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत के दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और विराट कोहली टॉप 10 में बने हुए हैं.
33 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने चार स्थान की छलांग लगाई है. उन्होंने तीन मैचों में 129 रन बनाए हैं. डेविड मलान पांचवें स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं.
भारत के लोकेश राहुल और विराट कोहली शीर्ष-10 में अपने-अपने स्थान कायम रखे. हालांकि राहुल को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो नंबर-4 पर आ गए हैं, जबकि कप्तान कोहली आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर आ गए हैं.
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. बेयरस्टो तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 19वें स्थान पर आ गए हैं जबकि बटलर 40वें से 28नें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज में 121 रन बनाए और इसी कारण वह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. आस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच ने इस सीरीज में 125 रन बनाए और इन्हीं रनों ने उन्हें तीसरे स्थान पर बने रहने में मदद की. ग्लैन मैक्सवेल छठे स्थान पर बने हुए हैं.
गेंदबाजों में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पांच विकेट लेने वाले एश्टन एगर ने अपने तीसरे स्थान को सफलता पूर्वक बचा लिया है.
IPL 2020: धोनी की टीम को मिली बड़ा राहत, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी