ICC Rankings: रैंकिंग में रोहित ने लगाई लंबी छलांग, सेमीफाइनल से पहले सूर्या से छिन गया नंबर 1 का ताज
T20 World Cup 2024: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगा दी है.
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल से पहले लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टी20 बैटिंग रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे नंबर 1 का ताज गंवा चुके हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है. रोहित ने लंबी छलांग लगाई है. बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ट्रेविस हेड टॉप पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नुकसान हुआ है.
सूर्या कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 में भी अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि वे नंबर 1 का ताज अब गंवा चुके हैं. आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में ट्रेविस हेड टॉप पर पहुंच गए हैं. हेड को 844 रेटिंग मिली है. वहीं सूर्या को 842 रेटिंग मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे चौथे नंबर पर आ गए हैं. टीम इंडिया के यंग बैटर यशस्वी जयसवाल नंबर 7 पर बने हुए हैं.
कप्तान रोहित ने लगाई लंबी छलांग -
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वे 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित को 527 रेटिंग मिली है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. विराट कोहली को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है. वे 47वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया -
भारत का इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई है. यहां उसका सामना इंग्लैंड से होना है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गयाना में मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत के लिए बुरा सपना है इंग्लैंड का ये गेंदबाज, रोहित और विराट को भी कर चुका है आउट