India T20 Team Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 टीमों की वार्षिक रैंक जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी की गई एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेंस टी20 टीमों की वार्षिक रैंकिंग में भारत ने अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था द्वारा जारी की गई आईसीसी पुरुषों की टी20 टीमों की ताजा रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है. बीते साल भारत की टी20 टीम का क्रिकेट में जलवा रहा. साल 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वार्षिक रैंकिंग में भारत को 2 अंक और मिले हैं. अब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड से 8 अंक आगे हो गई है.
भारत शीर्ष पर
आईसीसी की वार्षिक टी20 रैंकिंग में भारत की टीम पहले स्थान पर काबिज है. टीम इंडिया के 267 अंक हैं. भारतीय टीम को बीते साल टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का सिला मिला. इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था. तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. लेकिन 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम सेमीफाइऩल में पहुंचने में सफल रही. भारतीय टीम के साल 2021 से लेकर 2022 के आंकड़े देखें जाएं तो इस बीच भारत 2021 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज हारा. इस दौरान भारत ने 13 टी20 सीरीज जीती जबकि 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला ड्रॉ रही.
ऐसा है बाकी टीमों का हाल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई पुरुष टी20 टीमों की रैंकिंग में विश्व कप विजेता इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. इंग्लिश टीम के 259 रेटिंग अंक हैं. इंग्लैंड ने भी बीते साल टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था. भारत और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड की टीम 256 रेटिंग पॉइट्स के साथ तीसरे, पाकिस्तान की टीम 254 अंक के साथ चौथे, साउथ अफ्रीका की टीम 253 पॉइट्ंस के साथ पांचवें, 248 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे, 238 पॉइंट्स के साथ वेस्टइंडीज की सातवें, 237 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका की टीम आठवें, 222 अंक के साथ बांग्लादेश की टीम नौवें और 219 अंक के साथ अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें...