IND vs AFG: आज भारत-अफगानिस्तान में होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
ICC T20 WC 2021, IND vs AFG: 2021 टी20 विश्व कप में आज का दूसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
![IND vs AFG: आज भारत-अफगानिस्तान में होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट ICC T20 WC 2021: India to play against Afghanistan Match 33 when and where to watch, timings in Sheikh Zayed Stadium IND vs AFG: आज भारत-अफगानिस्तान में होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/2fe1419e5ba6979b6fd5919a9c4c55ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC T20 WC 2021, IND vs AFG Preview: 2021 टी20 विश्व कप में आज का दूसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. भारतीय टीम ने जहां अभी तक टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता नहीं खोला है, वहीं अफगानिस्तान की टीम अब तक दो जीत दर्ज कर चुकी है. भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में आज जीत दर्ज करनी होगी.
यह मैच कहां और कब खेला जाएगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 का यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स वन, स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आफ डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए आप www.abplive.com से जुड़े रहें. यहां आपको लाइव स्कोर समेत लाइव कमेंट्री मिल जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)