T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में हार का सामना कर चुकी हैं, ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 18 साल से चली आ रही हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी. दूसरी तरफ केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड भी टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. 


यह मैच कहां और कब खेला जाएगा? 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा, जबकि खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. 


कहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट? 
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स वन, स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? 
इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आफ डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए आप www.abplive.com से जुड़े रहें. यहां आपको लाइव स्कोर समेत लाइव कमेंट्री मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः


T20 World Cup Trends: टॉस के भरोसे जीत, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का सक्सेस रेट रहा 86 फीसदी


T20 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा