IND vs ENG Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान किशन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
भारत के लिए आज रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए थे. कोहली ने इस मैच में ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका दिया. इन दोनों ने कप्तान को निराश नहीं किया और 8.2 ओवर में 82 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. राहुल ने छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में फ्लॉप रहे और केवल 8 रनों का योगदान दे सके.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का रहा जलवा
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. शमी ने 4 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. इस मैच में मोहम्मद शमी को छोड़कर अन्य गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ेंः T20 WC: टी20 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
धोनी के बिना CSK नहीं, CSK के बिना धोनी नहीं - एन श्रीनिवासन