Sam Curran Player of The Series T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड टीम अब नई टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. यह साल 2010 के बाद दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट गेंदबाज सैम कुर्रन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और कमाल की बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया.


'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और मैच बनने के बाद क्या बोले सैम कुर्रन
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद सैम कुर्रन ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि यह मुझे मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि फाइनल में बेन स्टोक्स ने जिस तरह से अर्धशतक लगाया और जैसा वह हमारे लिए बहुत बार करते आए हैं उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिलना चाहिए. यह बहुत खास पल है और हम इस अवसर का आनंद लेने जा रहे हैं. हमें लगा कि विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना हमने सोचा था. यह हर ओर घूम रहा था और यहां चेज करना काफी चुनौतीपूर्ण था. हम वर्ल्ड चैंपियन हैं यह कितना अच्छा है. यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा. पहली बार मैं वर्ल्ड कप में था और हमने इसे जीता’.


 


टी20 विश्व कप में कुर्रन ने किया धमाल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी शानदार रहा. उन्होंने इस विश्व कप में 13 विकेट अपने नाम किया. वहीं वह इंग्लैड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. कुर्रन ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही शानदार बॉलिंग की और बल्लेबाजों को इस विश्व कप में खूब तंग किया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.


टी20 वर्ल्ड कप में सैम कुर्रन का प्रदर्शन


इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – 5 विकेट


इंग्लैंड बनाम आयरलैंड – 2 विकेट


इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 2 विकेट


इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – 1 विकेट


इंग्लैंड बनाम भारत (सेमीफाइनल) – 0 विकेट


इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (फाइनल) – 3 विकेट  


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, T20 विश्वकप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज