India vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह बेहद अहम मुकाबला है. टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं. केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने शुरुआत में दमदार गेंदबाजी से भारतीय सलामी जोड़ी को बहुत परेशान किया. यहां रोहित शर्मा (2) जल्द ही पवेलियन लौट गए. हसन महमूद ने उनका शिकार किया.
केएल राहुल और विराट के अर्धशतक
रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई. यहां केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर शाकिब अल हसन का शिकार बने. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप हुई. यहां सूर्या भी 16 गेंद पर 30 रन बनाकर शाकिब अल हसन को विकेट दे बैठे.
विराट कोहली की एक और लाजवाब पारी
विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से विकटों का पतन जारी रहा. हार्दकि पांड्या (5), दिनेश कार्तिक (7) और अक्षर पटेल (7) सस्ते में पवेलियन लौटे. आखिरी में आर अश्विन ने 6 गेंद पर 13 रन बनाकर विराट का अच्छा साथ दिला. विराट कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा.
हसन, शाकिब और तस्कीन की धारदार गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके. कप्तान शाकिब अल हसन ने 33 रन खर्च कर दो विकेट लिए. तस्कीन अहमद ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में महज 15 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े