ICC T20 WC 2022, IND vs BANG: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया है. बारिश से प्रभावित रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान सात ओवर के बाद ही बारिश शुरु हो गई थी. बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी.


कोहली और राहुल के अर्धशतक से भारत ने बनाया बड़ा स्कोर


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 11 रनों के स्कोर पर ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली. विराट कोहली ने एक छोर को संभाले रखा और 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेल डाली. संयुक्त प्रयास से भारतीय टीम ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक लगाया है.


बांग्लादेश की धुंआधार शुरुआत, बारिश ने तोड़ी बल्लेबाजों की लय


स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने धुंआधार शुरुआत की थी. सात ओवर में ही बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे. इनमें से 59 रन अकेले लिटन दास ने बनाए थे. लिटन ने केवल 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. लिटन की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश का दबदबा काफी अधिक हो गया है, लेकिन बारिश के कारण हुए लगभग आधे घंटे के ब्रेक ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लय को तोड़ा. ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन और दूसरे ओपनर नजमुल हसन सांटो के विकेट जल्दी गंवा दिए थे.


ब्रेक से पहले बिना विकेट गंवाए 66 रन बना चुकी बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया था. सात रन बाद ही दो और बांग्लादेशी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी थी. पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर तक संघर्ष दिखाया, लेकिन बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN T20 WC: लिटन दास की धुंआधार बल्लेबाजी, भारत के खिलाफ लगा दिया केवल 21 गेंदों में अर्धशतक


T20 WC 2022: लगातार जारी है कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने