(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद को नहीं मिली जगह
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हो गया है. शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली.
T20 World Cup: यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टीम की कमान दी गई है. सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है. फखर जमां को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम का एलान किया है, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से टीम का चयन करने के लिए 9 सितंबर तक का वक्त दिया गया है. पीसीबी ने हालांकि डेडलाइन से तीन पहले ही टीम का एलान कर दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बेहद ही कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं देने का फैसला किया है. शोएब मलिक ने हाल ही में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज में चल रही सीपीएल में भी मलिक का बल्ला पूरी तरह से खामोश है. वहीं सरफराज अहमद 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम के परमानेंट मेंबर नहीं है. हाल ही में सरफराज अहमद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी सी कैटेगरी में डाला गया था.
पीसीबी ने हालांकि युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आजम खान को टीम में जगह मिली है. इमाद वसीम भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा आसिफ अली और खुशदिल शाह को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है.
टीम इस प्रकार है
बाबर (कप्तान), शादाब, हफीज, शाहिन अफरीदी, राउफ, आसिफ अली, आजम खान, इमाद, खुशदिल, हसनेन, रिजवान, नवाज, वसीम और शोएब
रिजर्व: उस्मान कादिर, फखर जमां, शहनवाज धनी
IPL 2021: Rahul Tewatia ने मानी अपनी गलती, वापसी को लेकर भी किया जोरदार दावा