IND vs NED: मैदान के बाहर ट्विटर पर भी दिखा विराट और सूर्या का ‘स्पेशल बॉन्ड’, ट्वीट वायरल
SURVIR: मैदान के बाद अब ट्विटर पर भी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी देखने को मिल रही है. दोनों का स्पेशल बॉन्ड ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
Virat Kohli and Surya Kumar Yadav Special Bond: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों हराया. वहीं इस मैच में भारत के लिए फिर से विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव का स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला. दोनों ने इस मैच में 95 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 179 रनों तक पहुंचाया.
वहीं इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का स्पेशल बॉन्ड ट्विटर पर भी देखा गया. दरअसल, मैच में टीम इंडिया को मिली बड़ी जीत के बाद विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने खास ट्वीट किया जो जकर वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर दिखा विराट और सूर्या का बॉन्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात देने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खास ट्वीट करते हुए लिखा कि एक और मजबूत नतीजा. विराट ने यह ट्वीट भारत की जीत के खुशी में किया.
वहीं विराट के बाद इस मुकाबले में 25 गेंदों में धमाकेदार 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में 'SurVIR' लिखा. सूर्या का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सूर्या के इस ट्वीट को उनके और विराट के स्पेशल बॉन्डिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. फैंस इस SurVIR ट्वीट में Sur – सूर्यकुमार यादव और VIR- विराट कोहली को कह रहे हैं. ट्वीटर पर अब इन दोनों की जोड़ी का नया नाम ‘शूरवीर’ ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि सूर्या कुमार यादव ने इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. वहीं उनके अर्धशतक पर विराट जश्न मनाते नजर आए थे.
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास
सूर्यकुमार इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल 25 मैचों में 41.28 की औसत के साथ 867 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 184.86 का रहा है. सूर्या इस साल एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं. वह इस साल 52 छक्के लगा चुके हैं और 50 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सूर्या के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NED: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, बताया क्या रह गई कमी