T20 World Cup 2022: नीदरलैंड के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया, कोहली को लेकर कही ये बात
ICC T20 WC 2022, IND vs NED: शानदार पारी खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना गया मैन ऑफ द मैच. अपनी पारी को लेकर सूर्या ने कही ये बात.
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में 56 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार अर्धशतक लगाया था. बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. अवार्ड पाने के बाद सूर्यकुमार ने अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी के लिए जाते समय उनके दिमाग में क्या ख्याल चल रहे थे.
उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो केवल खुद को दिखाने की कोशिश कर रहा था. परिस्थितियां काफी साधारण थी और उस समय मुझे केवल खेल की गति को बढ़ाने की जरूरत थी. मैंने आज एक गेंद लिया लेकिन संदेश एकदम साफ और तेज था. हमें उस स्कोर तक पहुंचने के लिए जिसे हमारे गेंदबाज आसानी से बचा ले जाएं हर ओवर में 8 से 10 रन बनाने थे. जिस तरीके से चीजें हुई उसको लेकर मैं काफी खुश हूं. कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है. जब हम दोनों बल्लेबाजी करते हैं तो चीजें एकदम साफ होती हैं."
सूर्यकुमार ने खेली परिस्थितियों के हिसाब से शानदार पारी
सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी के लिए आए थे उस समय भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन था. 8 ओवर का खेल बचा हुआ था और ऐसे में भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचने के लिए तेज खेलने की जरूरत थी. सूर्यकुमार ने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और केवल 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेल डाली. सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर 95 रनों के बहुमूल्य साझेदारी की थी. सूर्या ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, कोहली, सूर्यकुमार और रोहित ने लगाए अर्धशतक