Shaheen Shah Afridi: T20 वर्ल्ड कप 2022 में 3 मैच खेलने के बाद पाकिस्तान को पहली जीत मिली है. स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी पहली बार विकेट हासिल हुए हैं. पहले दो मैचों में शाहीन को कोई विकेट नहीं मिला था और वह पूरी तरह से लय में नहीं दिखाई दिए थे. पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शाहीन पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्हें जल्दबाजी में टीम में शामिल कर लिया गया था.
शास्त्री ने कहा, "एक चीज साफ तौर पर कह सकता हूं कि उन्हें दिक्कत हो रही है. दिक्कत से मेरा मतलब है कि वह शारीरिक तौर पर परेशानी में हैं. मुझे नहीं लगता कि वह पूरी तरह से फिट हैं. उन्हें थोड़ा जल्दी वापस बुला लिया गया है. उनके ऊपर उम्मीदों का बोझ काफी अधिक है. यह वर्ल्ड कप है तो वह दबाव के बावजूद इसमें खेलना चाहते हैं. देश और चयनकर्ता चाहते हैं कि वह खेलें. उन्हें लय हासिल करने में समय लगेगा और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वह लय में आएंगे. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मैं उन्हें एक लंबा ब्रेक लेते हुए देख रहा हूं."
नीदरलैंड के खिलाफ मिला शाहीन को पहला विकेट
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले पाने वाले शाहीन ने नीदरलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान यह देखने को मिला था कि वह रन भागने में संघर्ष कर रहे थे. शाहीन पहले की तरह पूरी लय के साथ गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने चोट के कारण एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था और इलाज के लिए इंग्लैंड गए थे. पाकिस्तान की टीम में शाहीन सबसे अहम तेज गेंदबाजों में से एक हैं और पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहां शाहीन की भूमिका काफी अहम रही थी.
यह भी पढ़ें: