IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भारत-पाक महामुकाबले के लिए तैयार हुआ न्यूयॉर्क का स्टेडियम, सामने आया वीडियो
T20 World Cup 2024: ICC टी20 वर्ल्ड कप में IND vs PAK के बीच होने वाले महामुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. न्यूयॉर्क के जिस स्टेडियम में यह मैच होना है उससे जुड़ा नया अपडेट सामने आया.
![IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भारत-पाक महामुकाबले के लिए तैयार हुआ न्यूयॉर्क का स्टेडियम, सामने आया वीडियो ICC t20 World cup 2024 India vs Pakistan match before New York Nassau County International Cricket Stadium ready watch IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भारत-पाक महामुकाबले के लिए तैयार हुआ न्यूयॉर्क का स्टेडियम, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d51002c3ca7b069ee9b6beb5e6b58c301715825926623854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK New York Stadium Update: 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में सभी देशों की टीमें लगी हुई हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम भी पूरी तरह से तैयार है. किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला मैच भारत बनाम पाकिस्तान का होता है. ऐसे में इस साल भी इन दोनों देशों के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर एक अपडेट सामने आया है.
दरअसल, न्यूयॉर्क के जिस स्टेडियम में 9 जून को इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच होना है, उसे आईसीसी ने पूरी तरह से तैयार कर लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद मैच से पहले एक बार फिर भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की चर्चा शुरू हो गई है.
लॉन्च हुआ न्यूयॉर्क का नया स्टेडियम
न्यूयॉर्क में हाल ही में बना नया स्टेडियम "नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम" जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की धमक बढ़ाने के लिए तैयार है. 34,000 दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम ना सिर्फ शानदार है, बल्कि खास भी है. इसकी बनावट में लास वेगास के फॉर्मूला वन रेस ट्रैक जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, मैदान के लिए फ्लोरिडा से विशेष तौर पर तैयार की गई पिचें लगाई गई हैं.
NEW YORK CRICKET STADIUM IS READY FOR INDIA VS PAKISTAN. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2024
- The capacity will be around 34,000.pic.twitter.com/cBtwY0hPU0
दिग्गज क्रिकेटरों और उसेन बोल्ट की मौजूदगी में लॉन्च हुआ स्टेडियम
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए क्रिकेट जगत के दिग्गजों के साथ न्यूयॉर्क के मशहूर खिलाड़ियों का जमावड़ा हुआ. स्टेडियम की पहली झलक पाने वालों में दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट भी शामिल थे. उनके साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज - सर कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज), शोएब मलिक (पाकिस्तान) और लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड) भी मौजूद थे. इस खास मौके पर अमेरिकी क्रिकेटर कोरी एंडरसन और मोनांक पटेल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
Star power 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 15, 2024
The Nassau County International Cricket Stadium was launched by the Men's #T20WorldCup 2024 ambassador Usain Bolt, alongside some BIG sports personalities 👊
More images 👉 https://t.co/LoRLtegspB pic.twitter.com/ECbdiVLVQ7
इन देशों के बीच होगा न्यूयॉर्क के स्टेडियम में मुकाबला
3 जून 2024 - श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
5 जून 2024 - भारत बनाम आयरलैंड
7 जून 2024 - कनाडा बनाम आयरलैंड
8 जून 2024 - नीदरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
9 जून 2024 - भारत बनाम पाकिस्तान
10 जून 2024 - साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
11 जून 2024 - पाकिस्तान बनाम कनाडा
12 जून 2024 - अमेरिका बनाम भारत.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)