ICC T20 World Cup : किक्रेट में हैट्रिक लेने वाले तो तमाम गेंदबाद हैं इसलिए यह रिकॉर्ड अब इतना खास नहीं रह गया है, लेकिन 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाला रिकॉर्ड काफी प्रभावी नजर आता है. किक्रेट के इतिहास में देखा जाए, तो टी20(T20) में ये रिकॉर्ड तीन गेंदबाजों के ही नाम है. गौर करने वाली बात है कि इसमें एक भी भारतीय गेंदबाज(Indian bowler) शामिल नहीं है. हाल ही में विश्व कप 2021 में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर(Curtis Kanfer) ने चार गेंदों में चार विकेट झटके और वो इस खास क्लब में शामिल हो गए. ऐसे में अन्य दो गेंदबाज कौन हैं आइए जानते हैं.
Lasith Malinga
साल 2019 में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कारनामें को दोहराया था. उन्होंने एक ओवर में कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को लगातार चार गेंदों पर आउट किया था. मलिंगा ने ये कारनामा वनडे में भी किया है.
Rashid Khan
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan ) ने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने केविन ओब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह को लगातार गेंदों पर अपना शिकार बनाया था. इसके अलावा राशिद खान चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
Curtis Kanfer
इस लिस्ट में अब आयरलैंड के कर्टिस कैंफर(Curtis Kanfer) शामिल हो गए हैं. उन्होंने अबू धावी में 18 अक्टूबर को अपनी तेज गेंदबाजी से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के बल्लेबाजों को लगातार चार गेंदों पर कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स, को पवेलियन की राह दिखाई.