ICC T20 World Cup : इस बार के टी20 विश्व कप में हैं ये 5 अनोखे नाम वाले खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में
T20 World Cup 2021 के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से टीम यूएई और ओमान पहुंच चुकी है. इस T20 World Cup में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनके नाम बाकी अन्य खिलाड़ियों के नाम से यूनिक हैं.
![ICC T20 World Cup : इस बार के टी20 विश्व कप में हैं ये 5 अनोखे नाम वाले खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में ICC T20 World Cup: 'Head will be baffled' This time these 5 players with unique names are in the T20 World Cup, know about them ICC T20 World Cup : इस बार के टी20 विश्व कप में हैं ये 5 अनोखे नाम वाले खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/cabcd8c240611eeac0301b815404e7b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप(ICC T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. ओमान(OMAN) ने पीएनजी(PNG) को हराते हुए अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं स्कॉटलैंड (SCO) ने बांग्लादेश(BAN) को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया. टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से टीम यूएई और ओमान पहुंच चुकी है. इस बार टी20 विश्व कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनके नाम अन्य खिलाड़ियों के नाम से यूनिक हैं.ये नाम कुछ ऐसे हैं किअगर आप पढ़ोगे ,तो हंसी छूट सकती है. चलिए जानते है इनके बारे में.
1. हीरी हीरी (Papua New Guinea)
पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. पीएनजी राउंड 1 ग्रुप बी में शामिल है. पहले मुकाबले में पीएनजी को ओमान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पीएनजी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी है जिनका नाम बेहद ही अटपटा है. पीएनजी में शामिल इस खिलाड़ी का नाम 'हीरी हीरी'(Heeri Heeri) है. हीरी को पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
2.जान निकोल लॉफ्टी-ईटन(Namibia)
पांच अनोखे नाम की सूची में एक और नाम जो शामिल है, वो है नामीबिया के खिलाड़ी का नाम. इस खिलाड़ी का नाम है 'जान निकोल लॉफ्टी-ईटन'(Jan Nicol Loftie-Eaton), क्यो भाई चकरा गया न दिमाग..जान नामीबिया टीम में ऑलराउडर की भूमिका में है. नामीबिया भी अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.
3.बास डी लीडे (Netherlands)
नीदरलैंड चौथी बार टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है. इस टीम में भी एक अनोखे नाम का खिलाड़ी मौजूद है जिनका नाम है 'बास डी लीडे' . बास डी लीडे नीदरलैंड की टीम में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.
4.पिक्की या फ्रांस (Namibia)
नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी-ईटन के अलावा इस टीम के एक और खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका नाम भी काफी अनोखा है. उस खिलाड़ी का नाम है 'पिक्की या फ्रांस'.
5.सेसे बाऊ (Papua New Guinea)
पापुआ न्यू गिनी के एक अन्य क्रिकेटर 'सेसे बाऊ' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कल ओमान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी का नाम भी फैंस को काफी मज़ेदार लगता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)