ICC T20 World Cup: Oman ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज़, PNG को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2021 के राउंड 1 के पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान (OMAN) ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 10 विकेट से हरा दिया.
![ICC T20 World Cup: Oman ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज़, PNG को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड ICC T20 World Cup: Oman started the tournament with a win, beat PNG by 10 wickets, these big records were made in the match ICC T20 World Cup: Oman ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज़, PNG को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/ea62f1f96a8ecd168134a042533fa169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2021 के राउंड 1 के पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान (OMAN) ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 10 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनजी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे. पीएनजी की तरफ से कप्तान असद वाला ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. इसके जवाब में ओमान ने बिना विकेट खोए सिर्फ 13.4 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. ओमान की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले आकिब इलियास ने नाबाद 50 और जतिंदर सिंह ने नाबाद 73 रन बनाए. दोनों ने 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. हालांकि, 4 विकेट लेने वाले जीशान मसूद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पीएनजी की सलामी जोड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गई. वाला और चार्ल्स अमिनी ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. इसके बाद पीएनजी ने वंहा से विकेट गंवाते हुए 129 रन ही बनाए. ओमान की तरफ से कप्तान जीशान मसूद ने सर्वाधिक 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जीशान खान और कलीमुल्लाह को 2-2 विकेट मिले.
इलियास और जतिंदर के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
ओमान के लिए आकिब इलियास और जतिंदर सिंह ने 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की है. यह टी20 में ओमान के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले आकिब और जतिंदर ने कनाडा के खिलाफ 126 रनों की साझेदारी की थी.
ओमान के लिए जतिंदर और आकिब ने अर्धशतक लगाया
जतिंदर ने ओमान के लिए सात चौके और चार छक्कों की मदद से एक शानदार अर्धशतक (73 *) लगाया. उन्होंने अपना चौथा टी इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया और फॉर्मेट में 750 से अधिक रन बनाने वाले पहले ओमानी बल्लेबाज बने. उन्होंने अपना सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर भी दर्ज किया. आकिब ने 450 रन के पार जाने के अलावा अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी दर्ज किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)