(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022 Trophy: मेलबर्न पहुंची 2022 टी20 विश्व कप की ट्रॉफी, फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें पहली झलक
पापुआ न्यू गिनी से 8 जुलाई को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की ग्लोबल टूर शुरू हुई थी. यूरोप समेत दुनिया घूमने के बाद यह ट्रॉफी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंच चुकी है.
T20 WC 2022 Trophy At Melbourne: T20 वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. दरअसल, जब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंची, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच के अलावा महिला क्रिकेटर जॉर्जिया वेयरहम और तायला व्लामिनक मौके पर मौजूद थीं. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल और शेन वॉटसन जैसे शख्सियत मौजूद रहे. दरअसल, इससे पहले T20 वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी 8 जुलाई को ग्लोबल टूर पर निकली थी.
मेलबर्न पहुंचा T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी मेलबर्न पहुंचने पर फैंस खासे उत्साहित नजर आए. इस दौरान फैंस को T20 वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी करीब से देखने का मौका मिला. साथ ही फैंस को दुनियाभर के कई बड़े नामों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया में इस ट्रॉफी को क्वींसलैंड में हैरी पॉटर एंड द कर्सड चाइल्ड के सेट से लेकर ग्रेट बैरियर रीफ तक लाया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस करीब से दीदार कर सकें. इसके अलावा इस ट्रॉफी को ब्रिस्बेन, इप्सविच ग्रामर स्कूल और गोल्ड कोस्ट भी लाया गया.
पापुआ न्यू गिनी से शुरू हुई थी यात्रा
वहीं, इस दौरान शेन वॉटसन, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन और एरिन हॉलैंड जैसे दिग्गज मौके पर नजर आए. इस दौरान फैंस ने अपने पसंदीदा सुपरस्टार के साथ यादगार वक्त बिताया. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की इस यात्रा का आगाज खूबसूरत जगह पिट-स्टॉप पापुआ न्यू गिनी से हुआ था. उस वक्त फैंस के अलावा मछुआरे द्वीप की यात्रा शामिल हुए थे. पापुआ न्यू गिनी द्वीप से अपने यात्रा के आगाज के बाद यह ट्रॉफी युरोप पहुंचा था. युरोप में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का पहला पड़ाव फिनलैंड था. फिनलैंड में फैंस के बीच इस ट्ऱॉफी को लेकर गजब की दीवानगी देखी गई थी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup Greatest Moment: युवराज सिंह का 1 ओवर में 6 छक्के लगाना फैंस के लिए सबसे यादगार लम्हा