ICC T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व(ICC T20 World Cup) कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान (Oman) के जतिंदर सिंह पापुआ न्यू गिनी(Papua New Guinea) के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 42 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. और अपनी टीम को पीएनजी (PNG) पर 10 विकेट से जीत दिला दी. जतिंदर सिंह टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाने वाले ओमान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आइये जानते है जतिंदर सिंह कौन हैं.


भारत से रखते हैं तालुक्क


जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. लेकिन 2003 में अपने परिवार के साथ ओमान में बस गए.और उसी टीम का वर्ल्ड कप में प्रधिनित्व कर रहे हैं.  जतिंदर ओमान की अंडर-19 क्रिक्रेट टीम का हिस्सा भी रहे है. जतिंदर के पिता ओमान पुलिस में नौकरी करते है.जतिंदर के 3 भाई हैं. उनका छोटा भाई जसप्रीत सिंह भी क्रिकेट खेलता है.


कैसा है जतिंदर का प्रदर्शन 


जतिंदर सिंह ने पहली बार 2012 में ओमान की तरफ से डेब्यू  किया था.जतिंदर ने अब तक 19 एकदिवसीय मुकाबलों में 434 रन बनाए है.उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 107 है और स्ट्राइक रेट 76.40. इसके साथ ही 29 टी20 मैचों में उन्होंने 770 रन बनाए है. और टी20 में सर्वश्रेष्ट स्कोर 73 रन पर नाबाद है.


बता दें, ओमान का विश्व कप में पहला मुकाबला पॉपुआ न्यू गिनी के खिलाफ था.पीएनजी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 129 रन बनाए.जवाब में खेलने उतरी ओमान की टीम ने आकिब इलयास के 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन, तो वहीं जतिंदर सिंह के 42 गेंदों में 73 रनों की मदद से मुकाबला जीत लिया.


2021 T20 World Cup: सुरेश रैना बोले- 'हमारे खिलाड़ियों को कप्तान Virat Kohli के लिए जीतना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप'


T20 World Cup: विराट कोहली ने बताया- क्यों टी20 विश्व कप टीम में युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को किया गया शामिल