ICC T20I Rankings: कोहली और केएल राहुल को हुआ नुकसान, बाबर दूसरे और रिजवान चौथे नंबर पर, जानें टॉप-10 बल्लेबाज़
ICC T20I Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है.
ICC T20I batsmen Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (Rankings) जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. वह तीन नंबर के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बावजूद बुधवार को जारी आईसीसी पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए जबकि उनके साथी केएल राहुल को दो पायदान का नुकसान हुआ और वह आठवें नंबर पर लुढ़क गए हैं.
भारत को भले ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में कप्तान कोहली ने 49 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि राहुल ने सिर्फ तीन रन बनाए थे.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान तीन पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं. भारत के खिलाफ मैच में नाबाद 79 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को टीम की दूसरी जीत में 33 रन का योगदान देने का रिजवान को रैंकिंग में फायदा मिला.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 40 और नाबाद 51 रन बनाये थे, जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे. वह आठ पायदान की छलांग से तीसरे स्थान पर काबिज हो गये. वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान (831) पहले और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (820) दूसरे नंबर पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में टॉप-10 बल्लेबाज़-
1-डेविड मलान (इंग्लैंड) 831 प्वाइंट
2- बाबर आज़म (पाकिस्तान) 820 प्वाइंट
3- एडन मार्करम (साउथ अफ्रीका) 743 प्वाइंट
4- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 727 प्वाइंट
5- विराट कोहली (भारत) 725 प्वाइंट
6-आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 720 प्वाइंट
7- डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) 714 प्वाइंट
8- केएल राहुल (भारत) 684 प्वाइंट
9- एविन लुईस (वेस्टइंडीज) 679 प्वाइंट
10- हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान) 671 प्वाइंट.