Rinku Singh ICC T20I Ranking: रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. सेंट जॉर्ज पार्क में अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू ने 39 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68* रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 174.36 का रहा. 


रिंकू ने टी20 क्रिकेट में अब तक मिले मौकों को बखूबी भुनाया है. अंत में उतरकर उन्होंने अपने कंधो पर ज़िम्मेदारी ली और फिनिशिंग पारी को अंजाम दिया. वहीं उनकी टी20 रैकिंग की बात करें तो रिंकू ने छलांग लगाते हुए 59वां पायदान कब्ज़ा लिया है. टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में रिंकू की रेटिंग 464 है. 


वहीं रिंकू के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले ही टी20 मुकाबले मे 38 रनों की पारी खेली थी. फिर अगले मैच में उन्होंने नाबाद 37* रन स्कोर किए थे. इसी तरह रिंकू को जब भी मौका मिला, तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है.


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में बनाई जगह 


रिंकू सिंह ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन पिछले साल यानी आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने सिलेक्टर्स और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 2023 आईपीएल में रिंकू ने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि रिंकू ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट खेला है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वो भारत की वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. वहीं अब तक के छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 11 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 82.66 की औसत और 183.70 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 68* रनों का रहा.  


 


ये भी पढ़ें...


ICC T20 Rankings: T20 के 'किंग' बने सूर्यकुमार यादव, रैंकिंग में पाकिस्तान के रिजवान समेत सभी हैं पीछे