Suryakumar Yadav No.1 T20I Batter: भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में बरकरार हैं. आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 की ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष पर काबिज हैं. इस भारतीय बल्लेबाज के 890 रेटिंग अंक हैं. उनके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरी पायदान पर हैं. उनके 836 रेटिंग पॉंइंट्स हैं.
सूर्यकुमार का धमाकेदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने हालिया दिनों ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में उनके बल्ले ने खूब रन उगले. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए. इस दरम्यान वह सिर्फ एक बार आउट हुए. इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला हावी रहा. इस श्रृंखला में उन्होंने 124 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे टी20 में उन्होंने 111 रन की तूफानी पारी खेली थी. तब उनके रेटिंग्स अंक 895 हो गए थे. लेकिन इसके बाद तीसरे और अंतिम मैच में वह 13 रन बनाकर आउट हुए. जिससे 5 अंको का नुकसान हुआ.
टी20 के टॉप 10 बैटर
टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे के 788 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 778 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. साउथ अफ्रीका के बैटर एडेन मारक्रम के 748 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं. इनके अलावा इंग्लैंड के डेविड मलान 719 अंकों के साथ छठे, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 699 पॉइंट्स के साथ सातवें, साउथ अफ्रीका के रिली रोसो 693 रेटिंग अंकों के साथ आठवें, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच 680 अंकों के साथ नौवें और श्रीलंका के पथुम निसंका 673 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें:
Faf Du Plessis On Virat Kohli: विराट कोहली के मुरीद हुए फाफ डुप्लेसी, तारीफ में कही यह बात