Men's T20I Player Rankings: आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी-अपनी पोज़ीशन में मज़बूत होते दिखाई दिए हैं. दोनों की रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. हार्दिक ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है, जबकि शुभमन गिल ने बैटिंग की रैंकिंग में छलांग लगाई है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर दो पर पहुंच गए हैं. वहीं गिल बैटिंग में 30वें नंबर पर आ गए हैं. 


हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर्स में 250 रेटिंग के साथ नंबर दो की पोज़ीशन हासिल की है. वहीं शुभमन गिल ने बैटिंग में 542 रेटिंग के साथ 30वें नबर का स्थान प्राप्त किया है. बैटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गिल से उपर 29वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नंबर वन पर काबिज़ रहे. सूर्या 906 रेटिंग के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. वहीं ऑलराउंडर्स में बांग्लदेश स्टार खिलाड़ी शाबिक अल हसन 252 रेटिंग के साथ नंबर वन पर काबिज़ हैं. 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में किया था शानदार प्रदर्शन


हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक पांड्या सीरीज़ में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ रहे थे. उस टी20 सीरीज़ के तीन मैचों में हार्दिक ने 33 की औसत और 115.79 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 14.80 की औसत से 5 विकेट चटकाए थे. इसमें सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे. 


इसके अलावा शुभमन गिल टी20 सीरीज़ में हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने 3 मैचों में 72 की औसत और 184.62 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने सीरीज़ के तीसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया था. गिल ने 63 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी उस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: लाबुशेन के बयान पर राजस्थान रॉयल्स ने किया था दिलचस्प ट्वीट, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कही यह बात