एक्सप्लोरर
ICC टी20 रैंकिंग्स: केएल राहुल नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा टॉप 10 में
पाकिस्तान के बाबर आजम 879 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर विराजमान हैं. शीर्ष-10 में अब राहुल और रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली भी हैं, जोकि नौवे नंबर पर हैं.
![ICC टी20 रैंकिंग्स: केएल राहुल नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा टॉप 10 में icc t20i rankings kl rahul jumps to no 2 rohit sharma in top 10 after 5 0 whitewash over new zealand ICC टी20 रैंकिंग्स: केएल राहुल नंबर 2 पर पहुंचे, रोहित शर्मा टॉप 10 में](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/RAHUL-AND-ROHIT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए 5 टी20 मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. यहां टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड में कोई सीरीज और वाइटवॉश किया है. इस बीच आईसीसी की टी20 रैंकिंग्स भी आ चुकी है जहां भारत के दोनों ओपनर यानी की रोहित शर्मा और केएल राहुल को इसमें जगह मिली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की सूची में बुमराह को 26 स्थानों का फायदा हुआ है. राहुल ने न्यूजीलैंड के साथ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 244 रन बनाए थे और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला था.
वह तब करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब 823 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें, श्रेयस अय्यर 63 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 55वें और मनीष पांडे 12 स्थानों की छलांग के साथ 58वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान के बाबर आजम 879 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर विराजमान हैं. शीर्ष-10 में अब राहुल और रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली भी हैं, जोकि नौवे नंबर पर हैं.
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 26 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. युजवेंद्र चहल 10 पायदा ऊपर उठकर 30वें और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आठ विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर 34 पायदान ऊपर चढ़कर 57वें नंबर पर पहुंच गए है. अफगानिस्तान के राशिद खान पहले और उनके टीम साथी मुजीब उर रहमान दूसरे नंबर पर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)