ICC T20 Team Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 इंटरनेशनल में नई टीम रैंकिंग जारी की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त सात प्वाइंट्स की कर ली है.


पहले टी20 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में दूसरा मैच जीत कर सीरीज में बराबरी की और फिर हैदराबाद में तीसरा टी20 जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली.


दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरे नंबर पर आने का मौका


भारत को इससे एक अंक का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक हैं जबकि इंग्लैंड उससे सात अंक पीछे है. भारत को अब दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे उसे शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और वो भी बुधवार से शुरू हो रही सीरीज के जरिये अपनी रैंकिंग बेहतर कर सकता है. 


छठे नंबर पर खिसकी ऑस्ट्रेलियाई टीम


पाकिस्तान ने इंग्लैंड को कराची में चौथे टी20 में हराकर भारत को इंग्लैंड पर बढ़त पक्की करने में मदद की. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलने हैं और वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है. इंग्लैंड बाकी तीन में से एक भी मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर बना रहेगा. विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक गया है.


यह भी पढ़ें...


Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो


Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर